Explore

Search

July 2, 2025 9:26 am

ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 11 एंड्रॉयड मोबाईल, दो स्केनर मशीन जब्त

चित्तौड़गढ़। साइबर थाना चित्तौडगढ व पुलिस थाना भूपालसागर की संयुक्त टीम नें डीएसटी व साइबर सैल की सूचना पर कपासन कस्बे में ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार कर उनके द्वारा उपयोग में लिये गये 11 एण्ड्रॉईड मोबाईल दो स्केनर मशीन व एक कार्ड स्वेप मशीन एटीएम व चैक बुक पासबुक जब्त किये हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि डीएसटी एवं साइबर सैल को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कपासन कस्बे में विकास पुत्र मनोहरलाल राव के निर्माणाधीन मकान में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार कर रहे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला के सुपरविजन में साइबर अपराधों पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतू डीएसटी एवं साइबर सैल की सूचना पर साइबर थाना चित्तौडगढ व भुपालसागर थाना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये कपासन कस्बे में विकास पुत्र मनोहरलाल राव के निर्माणाधीन मकान से तीन आरोपियों कैलाश टाकीज के पास कपासन निवासी 25 वर्षीय विकास पुत्र मनोहर लाल राव, पाईको का मोहल्ला कपासन निवासी 20 वर्षीय सौरभ पुत्र राजेन्द्र आचार्य व ब्रह्मपुरी कपासन निवासी 22 वर्षीय करण पुत्र गोपाल कुमावत को गिरफतार किया, जिनके कब्जे से ऑनलाईन सटटा खिलाने के उपयोग में लिये जा रहे उपकरण 11 एंड्रॉयड मोबाईल फोन, दो स्केनर मशीन, एक कार्ड स्वेप मशीन, एटीएम व चैक बुक पासबुक जब्त किये गये हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि उक्त सम्पूर्ण ऑनलाईन सट्टा कपासन निवासी बालमुकुंद इनाणी उर्फ बुद्विप्रकाश के कहने से अन्य लोगो को लालच देकर ऑनलाईन सिस्टम में जोड कर उनसे ऑनलाईन रूपये प्राप्त कर सटटा चलाते है। यह पूरा सिस्टम बालमुकुन्द इनाणी द्वारा ही संचालित किया जा रहा है व उन्हें उक्त कार्य के लिये पारिश्रमिक देता है। उन तीनों को बालमुकुन्द इनाणी नें ही ऑनलाईन सट्टा चलाने का काम सिखाया। गिरफ्तार आरोपी विकास राव, करण कुमावत और सौरभ आचार्य द्वारा मास्टर आईडी से क्लांईट आई.डी पासवर्ड बनाकर ग्राहको को आई.डी पासवर्ड देकर उनके द्वारा विभिन्न खातों में ऑनलाईन माध्यम से रुपये जमा कराने पर उन क्लाइंट आई.डी में रिचार्ज किया जाता हैं। उसके बाद में ग्राहकों के द्वारा स्वयं कि क्लाइंट आई.डी स्वयं के मोबाईल में इंन्टरनेट ब्राउजर व ऐप पर चलाकर सट्टा चलाते हैं।

कार्यवाही करने वाली टीम में चम्पा राम पुलिस निरीक्षक साइबर थाना, भूपालसागर के एएसआई असरार जमा, साइबर थाने के कानि. रामनिवास, अजीत, भूपालसागर के कानि. माधव लाल, लक्ष्मण लाल, अनिल व हरिकिशन शामिल थे। उक्त कार्यवाही में जिला स्पेशल टीम एवं साइबर सैल के कांस्टेबल रामावतार व रामनरेश की विशेष भूमिका रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर