Explore

Search

August 31, 2025 8:35 pm

मकान में रखे आभूषण और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के सिमाल गांव से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए घर में रखे कीमती आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।वारदात का खुलासा सुबह हुआ, जब पीड़ित परिवार ने घर का सामान बिखरा पाया और अलमारी टूटी हुई मिली। चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पीड़ित के साथ मिलकर कुंवारिया थाने पहुंची। पीड़ित लादूलाल ने थाने में चोरी की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। कुंवारिया थाना पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गांव में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है,फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर