नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा कुम्हारवाड़ा स्थित दो आवासीय होटलों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज कर दिया, दलबल के साथ पहुचे पालिका के दस्ते ने होटल का सामान बाहर निकालकर होटल पर ताला लगा दिया व सीज नोटिस चस्पा कर दिया। पालिकायुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि नगर में संचालित अधिकांश होटलों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आगजनी से बचाव व सुरक्षा के इंतजाम नही है ना ही इनके पास फायर एनओसी है ऐसे में फायर डिपार्टमेंट व पालिका ने कार्यवाही करते हुए दो होटल को सीज किया है और अन्य लोगों को नोटिस जारी कर प्रतिष्ठान की अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का आग्रह किया है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पालिका प्रशासन द्वारा होटल एसोसिएशन के साथ एक मीटिंग आयोजित कर फायर एनओसी व ट्रेड लाइसेंस बनवाने की अपील की गई थी जिसके बाद कई प्रतिष्ठानों द्वारा इसके प्रति जागरूता दिखाई है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़