डूंगला। यूएस ओस्तवाल पीजी महाविद्यालय की प्राचार्य डा खुश्बू सिंघल ने बताया की महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट जीवन चौधरी का भारतीय सेना अग्निवीर में प्रशिक्षण पूर्ण होने पर स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक विजय सिंह ओस्तवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहाँ कि संस्थान शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए सह शैक्षिक गतिविधियों में एनसीसी स्काउट आदि संचालित करता है जिससे युवा पीढ़ी रक्षा सेवाओं की तरफ आकर्षित होकर राष्ट्र सेवा से जुड़ सके। गौरतलब है की इससे पहले वाली भर्ती में भी दो कैडेट का भारतीय सेना में चयन हुआ वह अभी जम्मू कश्मीर और असम में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। स्वागत के दौरान एनसीसी कैडेट छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़