Explore

Search

August 30, 2025 10:50 pm

अरिहंत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों और समाजजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना को लेकर निजी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन व समाज के लोग अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए और कई घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने उसे रेफर कर दिया लेकिन महिला की मौत हो गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। परिजन मांग कर रहे हैं कि जब तक लापरवाही की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। परिजन अमित नागोरी ने कहा की हमारे समाज की बेटी भीलवाड़ा शहर के बिलिया बापूनगर की रहने वाली रेखा जैन अग्रवाल के पथरी के कारण पेट दर्द की शिकायत हुई जिसके चलते उसे कल अरिहंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इसके बाद इलाज के दौरान यहां पर चिकित्सकों ने उसे एक इंजेक्शन लगाया जिससे रेखा देवी की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी। रेखा की हालत बिगड़ी देख अस्पताल प्रशासन ने उसे रेफर कर दिया और जब उसे रेफर करके जयपुर लेकर गए तो इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। अरिहंत हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। इसलिए आज हम सभी समाज के लोग अस्पताल में जमा हुए हैं और हम मांग करते हैं कि जो भी लापरवाही हुई है वह सामने आए ताकि समाज संतुष्ट हो सके।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर