Explore

Search

August 31, 2025 9:49 pm

जिले में अब जन्म, मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र सीधे मोबाइल पर उपलब्ध

चित्तौड़गढ़। जिले के नागरिकों के लिए अब जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करना और भी सरल हो गया है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा आरंभ की गई नवीन सुविधा के अंतर्गत अब प्रमाण पत्र कार्यालय के चक्कर लगाए बिना सीधे मोबाइल पर प्राप्त होंगे। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है।

जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) शबनम खोरवाल ने बताया कि अब केवल पंजीयन के लिए एक बार कार्यालय जाना होगा, जिसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा जाएगा। लिंक पर क्लिक करते ही प्रमाण पत्र की पीडीएफ आवेदक के मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक को आवेदन करते समय वॉट्सएप वाला मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त ‘पहचान’ मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

नए सिस्टम के लाभ
प्रमाण पत्र मोबाइल पर मिलने से समय की बचत होगी। आवागमन और अतिरिक्त खर्च से राहत मिलेगी। प्रमाण पत्र शीघ्र और सुगमता से प्राप्त होंगे। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को अब पूरे दिन कार्यालय में प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
अब तक जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति के लिए 50 रुपए तथा विवाह प्रमाण पत्र के लिए 110 से 200 रुपए तक का शुल्क देना पड़ता था। यह डिजिटल सुविधा लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर