Explore

Search

July 2, 2025 10:02 am

दिनदहाड़े बन्दूक की नोक पर पटवारी का बैग लूटा, थाने में दी रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी क्षेत्र में बाईक सावर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पटवारी का बैग लूट कर ले गए। पीड़ित ने बड़ीसादड़ी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के मुताबिक निकुंभ पटवार सर्कल के पटवारी डाडम चन्द रेगर निकुंभ से बड़ीसादड़ी बाईक से जा रहे थे। इसी दौरान सरथला मोड़ पर बाईक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने पटवारी डाडम चन्द की मोटरसाईकिल के आगे लगा दी। दोनों बदमाशों ने मुँह पर कपड़ा बांध रखा था। बदमाशों ने पटवारी के सीने पर बन्दूक तान दी और बैग छीनकर भाग गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पटवारी डाडम चन्द रेगर ने बताया कि बैग में राजकीय रिकॉर्ड, दैनिक डायरी व पांच हजार नकदी रखी हुई थी, जिसे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाश लूट कर ले गए। पुलिस ने बड़ीसादड़ी थाना में रिपोर्ट दी हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर