Explore

Search

August 31, 2025 8:07 pm

कृषि, उद्यान एवं आत्मा योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़। जिले में कृषि, उद्यानिकी एवं आत्मा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु अतिरिक्त  जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक एवं प्रशिक्षु आइएएस रविंद्र मेघवाल की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न कृषि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आत्मा योजना की समीक्षा

बैठक की शुरुआत आत्मा योजना के परिचय से हुई, जिसमें योजना की आवश्यकता, उद्देश्यों एवं भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की गई। यह बताया गया कि आत्मा योजना के माध्यम से कृषि नवाचारों को किसानों तक पहुँचाकर उनकी आय में वृद्धि करना लक्ष्य है।

उद्यान विभाग की प्रगति

उप निदेशक उद्यान, डॉ. शंकर लाल जाट ने जिले में संचालित उद्यानिकी योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने पैशन फ्रूट, लीची और स्ट्रॉबेरी जैसी नई फसलों की खेती में प्रगतिशील किसानों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए अधिसूचित फसलों, बीमित क्षेत्र, प्रीमियम राशि, जोखिम कवरेज एवं शिकायत निवारण की स्थिति पर प्रकाश डाला। कृषक रक्षक पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर 14447 की जानकारी भी साझा की गई।

उर्वरक आपूर्ति एवं जागरूकता

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार)  दिनेश कुमार जागा ने बताया कि जिले में फॉस्फेटिक उर्वरक व नैनो डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता है, किंतु चित्तौड़गढ़ जिले में डीएपी की खपत राज्य औसत से अधिक है। उन्होंने किसानों से डीएपी के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील की और बताया कि “3 कट्टे राकोड्या खाद + 1 कट्टा यूरिया” मिलाकर एक कट्टा डीएपी के समतुल्य पोषक तत्व प्राप्त किए जा सकते हैं, जिसमें सल्फर भी शामिल होता है।

गुणवत्ता नियंत्रण

राजस्थान राज्य बीज निगम के उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिले में बीते तीन दिनों से लगातार सेम्पलिंग की जा रही है। अब तक दो स्थानों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है एवं आगे भी गुणवत्ता नियंत्रण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
बैठक में एलडीएम, उप रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं संजय, सहायक निदेशक कृषि अंशु चौधरी, कृषि अनुसंधान अधिकारी रमेश आमेटा, कृषि अधिकारी प्रशांत जाटोलिया सहित IFFCO, KRIBHCO, CFCL के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर