बेगूं। शिक्षा जागृति मंच (रेगर समाज) ब्लॉक बेगूं द्वारा 22 जून रविवार को साकेत वाटिका बेगूं में एक दिवसीय करियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर लाल झाबडोलिया मांडलगढ़ तहसीलदार ने की व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र कंवरिया प्रोफेसर मेडिसिन विभाग आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज एवं एमजी हॉस्पिटल भीलवाड़ा एवं विशिष्ट स्थिति बतोर डॉ. संपत झाडोटिया असिस्टेंट प्रोफेसर बीएन पी जी गर्ल्स कॉलेज राजसमंद, बोथ लाल शेर (गोल्ड मेडलिस्ट) उड़ान कोचिंग संस्थान, उदयपुर मोटिवेशनल स्पीकर राहुल मेघवाल, अध्यक्ष ज्ञान ज्योति निःशुल्क शिक्षण संस्थान, उदयपुर, श्रीमान भगवती लाल मौर्य, सीनियर इंजीनियर, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रेगर महासभा एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, राजसमंद, मनोज मीणा डायरेक्टर M-2 निःशुल्क शिक्षण अभियान, गंगरार एवं मांगीलाल जैलीया ( मेवाड़ के योग गुरु ) सेवानिवृत्ति कस्टम अधिकारी, भारत सरकार, बद्री लाल मंडोलिया, अखिल भारतीय मेवाड़ रेगर, महासभा बेगूं ,प्रो. नीरज श्रीमाली डायरेक्टर पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर आदि के विशिष्ट आथित्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बी.आर. अंबेडकर साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं रेगर रत्न, भामाशाह, दानवीर छोटी खाटू, नागौर वर्तमान अमेरिका प्रवासरत के देवलोक गमन हो जाने से उनके चित्र पर श्रद्धांजलि,पुष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम में जोधपुर निवासी उर्मिला तिगाया कक्षा 12th (कला वर्ग) 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजस्थान टॉपर एवं सोनिया रेगर, रोलाहेडा, चित्तौड़गढ़ निवासी कक्षा 10th 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनों छात्राओं को आयोजन समिति की ओर से पगड़ी व ऊपरना पहनाकर बाबा साहब की तस्वीर एवं विजय स्तंभ प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। सभी अतिथियों का पगड़ी व ऊपरना पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वार्ताकारो एवं अतिथियों ने अलग-अलग क्षेत्र में कैरियर संबंधी जानकारी के साथ ही मोटिवेशन, प्रेरणास्पद एवं समाज सेवा संबंधी विचार अभिव्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष तहसीलदार रामेश्वर झाबरोलिया एवं कमला शंकर जाटवा ने अतिथियों,समाज जनों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन रमेश रेगर अध्यापक ने किया।

