चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 25 जून को लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह दोपहर 2 बजे कुंदन लीला रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
समारोह में उन लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। यह आयोजन उनकी सेवाओं और बलिदान को स्मरण कर उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
समारोह की व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन हेतु जिला कलक्टर आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रभा गौतम को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी और सफल आयोजन हेतु विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को भी विशेष उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं। इस संबंध में समारोह की व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.)
रामचंद्र खटीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, नगर परिषद, नगर विकास न्यास सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़