Explore

Search

July 2, 2025 12:27 am

मांडल विधायक भड़ाणा ने जनसमस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय की भावना के अनुरूप आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन जिलेभर में किया जा रहा है। इस पखवाड़ा के अंतर्गत सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पालड़ी में बहुविभागीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाणा ने सहभागिता करते हुए आमजन की जनसमस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। विधायक ने बताया कि उनकी निगरानी टीम विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसुविधाओं व विकास कार्यों की प्रगति पर ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि मांडल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 106 विद्यालयों में अतिक्रमण की स्थिति थी, जिनमें से लगभग 50 विद्यालयों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है और शेष स्थानों पर कार्रवाई जारी है। अतिक्रमण हटाने और निगरानी के लिए एक विशेष फॉलो टीम का गठन भी किया गया है, जो प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत है। विधायक भड़ाणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब, किसान, महिला एवं युवा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में 9 जुलाई तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पखवाड़ा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। शिविर में विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर ने जानकारी दी कि सुवाणा पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों में पखवाड़ा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ ऑन-द-स्पॉट लाभान्विति की जा रही है। इस अवसर पर अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार संचेती, ग्राम पंचायत पालड़ी के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। शिविर में 24 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सेवाएं प्रदान की गईं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर