Explore

Search

August 30, 2025 3:18 pm

कार ने बाईक सवार को मारी टक्कर, एक घायल चित्तौड़गढ़ रैफर

निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया, जिसे बाद उपचार के चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 3.30 बजे बाईक सवार रतनलाल पिता ओंकार जाट उम्र 38 वर्ष निवासी पीपलवास तहसील भदेसर, निम्बाहेड़ा की और से अपने गांव की तरफ लौट रहा था इसी दौरान गांव बडोली माधोसिंह और लसडावन के बीच सामने से तेजरफ्तार से आ रही अज्ञात स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया, वही राहगीरों ने उसे निजी वाहन से निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। घायल रतनलाल का उपचार चित्तौड़गढ़ सांवलिया चिकित्सालय में जारी है। सूचना मिलते ही परिजन भी चिकित्सालय पहुंच गए है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर