चित्तौड़गढ़ के बेगू से ख़बर :
बेगू पुलिस की बड़ी कार्यवाई,
दो अलग-अलग कार्यवाई में पकड़ा अफीम डोडाचूरा,
दोनों मामलों में दो ट्रक से पकड़ा 37 क्विंटल 72 किलो पकड़ा डोडाचूरा,
चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन स्थित गोरला के पास की जा रही थी नाकाबन्दी, पहली कार्रवाई में 18 क्विंटल 91 किलो 570 ग्राम डोडाचूरा के साथ पंजाब के चालक को पकड़ा, दूसरी कार्रवाई में हाइवे स्थित सूरतपुरा के पास पुलिस को देख ट्रक चालक ट्रक को खड़ी कर हो गया फरार, ट्रक से पकड़ा 1880 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा, बेगू पुलिस ने अलग-अलग मामले एनडीपीएस में किए दर्ज, पकड़े गए डोडाचूरा की कीमत साढ़े 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़