Explore

Search

August 30, 2025 4:06 pm

सांसेरा में कैटल फील्ड और जलदेवी माता मंदिर के विकास कार्य करवाने की मांग, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

राजसमंद। जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकारी जिला अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलमगरा क्षेत्र में दो प्रमुख विकास योजनाओं की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सांसेरा में कैटल फील्ड की स्वीकृति दी गई थी और शिलान्यास भी हुआ था, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद कार्य ठप पड़ा है। इसके साथ ही जलदेवी माता मंदिर के लिए स्वीकृत 10 करोड़ रुपये की राशि के बावजूद वहां विकास कार्य कछुआ गति से चल रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि दोनों योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए और तत्काल प्रभाव से कार्यों में तेजी लाई जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि विकास कार्यों में लापरवाही जारी रही, तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा और जनता के हित में योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर