Explore

Search

August 30, 2025 3:14 pm

चर्चित प्रकरण राजू शाह आत्महत्या प्रकरण में बालमुकंद मालीवाल एवं धर्मेन्द्र मुन्दडा को न्यायालय ने वारंट से किया तलब


चित्तौड़गढ़। चर्चित प्रकरण राजू शाह आत्महत्या वाले प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब ने बालमुकंद मालीवाल एवं धर्मेन्द्र मुन्दडा को आरोपी बनाया। याकूब शाह ने 02 अप्रैल 2022 को पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ में रिपोर्ट दी कि मेरे भाई राजू शाह को अजय उर्फ अज्जू, निर्मल जोशी, जगदीश जोशी, बाल मुकंद मालीवाल, धमेन्द्र मून्दडा, मुकेश नाहेटा ने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया जिसके चलते राजू शाह आत्महत्या कर ली। उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना कोतवाली में एफआईआर नम्बर 146/2022 जुर्म धारा 306 (34) आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध किया। बाद अनुसंधान केवल मात्र अजय उर्फ अज्जू के विरूद्ध ही चालान पेश किया शेष अभियुक्तगण जगदीश जोशी, निर्मल जोशी, बालमुकंद मालीवाल, धमेन्द्र मून्दडा एवं मुकेश नाहेटा के विरूद्ध 173 (8) जा.फो. के तहत अनुसंधान जारी रखा। अभियुक्तगण ने अनुसंधान अधिकारी से मिलकर केवल मात्र निर्मल जोशी व जगदीश जोशी को ही आरोपी बना कर चालान न्यायालय में पेश किया जिसकी जानकारी परिवादी को होने पर परिवादी ने न्यायालय में धारा 190 जा.फो. के तहत बालमुकंद मालीवाल व धर्मेन्द्र मून्दडा को आरोपी बनाने के लिए न्यायालय में अपने अधिवक्ता मुबारक हुसैन व राजेन्द्र सिंह चौहान के माध्यम से प्रार्थना पत्र पेश किया। न्यायालय द्वारा अधिवक्ता के तर्कों एवं पूर्व में पेश चालान के बयानों से अभियुक्त बालमुकंद मालीवाल व धर्मेन्द्र मुन्दडा के विरूद्ध अपराध अंतर्गत धारा 306, 34 भा.दं.सं. का प्रसंज्ञान लिये जाने का पर्याप्त आधार मानते हुए अभियुक्त बालमुकंद मालीवाल व धर्मेन्द्र मुन्दडा को जरिये वारंट से 24 जुलाई 2025 को तलब किये जाने का आदेश पारित किया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर