Explore

Search

August 30, 2025 3:14 pm

कानोड़ में छात्र संसद का गठन

कानोड़, राहुल पाटीदार। नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी स्थित आदर्श विद्या मन्दिर उ.प्रा.विद्यालय में छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद गठन के प्रभारी शिक्षिका माया कुंवर ने बताया कि छात्र संसद कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए आदित्य मंदावत, उपाध्यक्ष पद पर डिम्पल जोशी, खुशनूर पठान सचिव पद पर परवीन पठान, नवेद पठान, अनुशासन मंत्री पद पर कृष मेघवाल, भूपति मंदावत, खेल मंत्री पद पर हेमन्त भोई, कृष्ण दर्जी, प्रार्थना प्रभारी मयंक रेगर, स्वास्थ्य मंत्री नेपाल सिंह मीणा एवं सांस्कृतिक मंत्री पद पर सिद्धि भोई ओर कृषिका भाटी का चुनाव हुआ। छात्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझे इसके लिए छात्रों को अपने उम्मीदवार चुनने के लिए मतदान करने का अधिकार दिया गया । प्रधानाध्यापक धीरज जोशी ने विजेता कार्यकारिणी को दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई। जोशी ने कहा कि दायित्व निर्वहन एक महत्वपूर्ण कार्य है यह जीवन जीने की कला सिखाता है तो हमारे भीतर नेतृत्व क्षमता का विकास करता है, इसलिए ईमानदारी के साथ दायित्व निर्वहन करना चाहिए, विद्यालय नेतृत्व प्रशिक्षण की प्रथम पाठशाला है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर