चित्तौड़गढ़
सीबीआई जयपुर की टीम ने दलाल को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, नारकोटिक्स नीमच के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के लिए ली रिश्वत, मण्डफिया से दलाल को रंगे हाथों पकड़ा, उज्जैन से नारकोटिक्स विभाग नीमच के अधिकारी महेंद्र सिंह को पकड़ा, चित्तौड़गढ़ न्यायालय में पेश कर मांगा ट्रांजिट रिमांड, मांगी लाल गुर्जर निवासी सांगरिया के खेत पर 400 किलो अफीम डोडाचूरा के मामले में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने केस बनाने की धमकी देकर मांगी थी एक करोड़ की राशि, दलाल के मार्फ़त पहले ही परिवादी ने 44 लाख रुपए की राशि दे दी थी रिश्वत, 9 लाख रुपए की ओर दलाल के मार्फत की जा रही थी डिमांड, सीबीआई जयपुर की टीम ने कार्यवाई को दिया अंजाम



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़
1 thought on “नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के लिए 3 लाख की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर दोनों आरोपियों का लिया ट्रांजिट रिमांड”
I am Work from