राजसमंद। राजसमंद ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई (ICAI) द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विषय पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ एवं राजसमंद सांसद कुंवरानी महिमा कुमारी मेवाड़ ने विशेष रूप से शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा चार्टर्ड अकाउंटेंसी को अक्सर कम आंका जाता है, लेकिन हर सफल बिजनेस मॉडल की नींव एक मजबूत अकाउंटिंग सिस्टम ही होती है। संख्याएं कभी झूठ नहीं बोलतीं और सीए उन्हीं संख्याओं के संरक्षक होते हैं। जैसे ट्रेन के कोच बिना पटरियों के बेकार होते हैं, वैसे ही देश की आर्थिक तरक्की सीए के बिना मुमकिन नहीं है।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा, युवा सीए से संवाद कर मुझे अत्यंत खुशी हुई। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कार्य तो अदृश्य होता है लेकिन प्रभाव गहरा होता है। हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए। बाहर जाकर काम करना ज़रूरी है, लेकिन अपने समाज और परिवार के लिए कुछ करना ही असली संतोष देता है। इस पेशे में अक्सर लोग अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि खुश रहना और स्वस्थ रहना ही जीवन का अंतिम लक्ष्य है। कार्यक्रम में युवा सीए, प्रोफेशनल्स एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और प्रेरणादायी संवादों का लाभ उठाया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़