बेगूं। क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। मंडावरी सहित बेगूं क्षेत्र के गांवों में खेतों में खड़ी मूंगफली,मक्का ,सोयाबीन मूंग व उड़द की फसलें जलभराव व गलन के कारण बर्बाद हो गई हैं। हालात से परेशान किसानों ने प्रशासन से शीघ्र गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। गांव के किसान प्रतिनिधियों लीला शंकर धाकड़ ने बताया कि जून जुलाई माह में हुई अत्यधिक बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें सड़ चुकी हैं और आगामी समय में फसल उत्पादन की कोई संभावना नहीं बची है। बताया बुवाई के लिए बीज, खाद, कीटनाशक का खर्च किया था, लेकिन अब कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। किसानों ने सरकार व कृषि विभाग से मांग की है कि जल्द क्षेत्र का सर्वे कराकर सरकार को रिपोर्ट भेजकर मुआवजा दिलाए जाए।
स्थानीय किसानों का दर्द
किसानों ने बताया कि इस वर्ष बड़ी उम्मीदों से खरीफ की बुवाई की थी, लेकिन लगातार बारिश और जलभराव से सब कुछ चौपट हो गया है। दुबारा फसल बुआई के लिए समय बीत गया। अब ना तो बीज बचा है और ना ही दोबारा बुवाई हो सकेगी। किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे आगामी फसलों के लिए फिर से तैयारी कर सकें।

