Explore

Search

August 30, 2025 5:22 am

रूपारेल नदी की पुलिया पार करते पांच बहे, तीन को बचाया, एक महिला और बच्ची लापता

चित्तौड़गढ़। जिले के पारसोली थाना क्षेत्र की रूपारेल नदी की पुलिया पार करते समय बाईक समेत पांच लोग पानी में बह गए। ये सभी एक ही परिवार के थे और एक धार्मिक स्थल पर दर्शन करने आए और वापस अपने गांव जाते समय यह हादसा हो गया। रूपारेल नदी के तेज बहाव में बहे पांच लोगों में से ग्रामीणों ने तीन लोगों को बचा लिया जबकि बाईक सवार घासी राम प्रजापत की पुत्री और दोहती का पता नही चल पाया हैं। एक धार्मिक स्थल पर दर्शन कर घासी राम परिवार के साथ वापस गांव हाड़ो का खेड़ा जा रहा था। इस बीच मोतीपुरा के पास रूपारेल नदी के तेज बहाव में बाईक उतार दी और बीच पुलिया में बैलेंस बिगड़ गया और पानी में बह गए। घासी लाल उसकी पत्नी और एक दोहिता को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन घासी राम प्रजापत की पुत्री व दोहती की तलाश की जा रही हैं। सूचना पर बेगू एसडीएम, डीवाईएसपी समेत सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम रूपारेल नदी में एक महिला और एक बच्ची की तलाश कर रही हैं। मौके पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया हैं। बताया जा रहा कि रूपारेल पुलिया पर प्रशासन की ओर से बेरिकेड्स लगा रखे थे लेकिन लोगों ने शॉर्टकट के चक्कर में बेरिकेड्स हटा कर पुलिया पार कर रहे थे। चित्तौड़गढ़ के राशमी क्षेत्र में तीन दिन पहले भी गूगल मैप के सहारे रास्ता देखते हुए एक कार बनास नदी की पुलिया में गिर गई थी। उस घटना में 5 लोगों को बचाया और तीन के शव मिले थे। बनास नदी में एक बच्ची का तीसरे दिन भी पता नही चला हैं। बनास नदी में ड्रोन कैमरे से लापता बच्ची को ढूंढ़ने का सर्च ऑपरेशन चल रहा हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर