Explore

Search

August 30, 2025 4:11 pm

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक, प्रेसवार्ता में बोले आंजना-जनता के लिए नही विधायक के जन्मदिन पर आ रहे सीएम

चित्तौड़गढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने की मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा एवं राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत बड़ी सादड़ी से प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट जगतपुरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक कोई विकास नहीं हुआ है सरकार से किसान युवा व्यापारी छात्र सभी परेशान है सरकार को केवल सरकारी अफसर द्वारा चलाए जा रहा है मुख्यमंत्री की कोई सुनता नहीं है विधायक अपनी बात नहीं रख सकते हैं प्रदेश में महिला पर अत्याचार बलात्कार की घटना का ग्राफ बड़ा है। बजरी माफिया अपनी मनमर्जी से बजरी का व्यापार कर रहे हैं शिक्षा जैसे मंदिर में ऐसे गिनोने कर्तय हो रहे हैं और इस सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाकर गरीब जनता की कमर तोड़ दी है। जो अपने मोबाइल में रिचार्ज नहीं कर सकते हैं वह विद्युत मीटर में रिचार्ज किस तरह से करवाएंगे। सरकार ऐसी डरी हुई है कि ना तो पंचायत राज के चुनाव टाइम पर करवा रही है और नहीं नगर निगम के चुनाव यह केवल अपनी मनमर्जी से ही कानून व्यवस्था चला रही है यह संविधान को भी नहीं मान रहे हैं। संविधान में कानून व्यवस्था है कि जिस संस्था का समय 5 वर्ष हो जाए उस संस्था के चुनाव करा ने अनिवार्य हो जाते हैं लेकिन सरकार संविधान को भी नहीं मान रही हैं। ईस राज्य में लूटपाट डकैती चैन स्क्रैचिंग बजरी माफिया का आतंक प्रदेश में चरम सीमा पर हैं। चित्तौड़ जिले की हर विधानसभा में आए दिन मर्डर की घटना को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन कोई सुनने वाला भी नहीं है बजरी का खेल केवल सरकार के जनप्रतिनिधि द्वारा ही बढ़ावा देकर किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अहसान पठान ने किया। बैठक को सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव पीयूष त्रिवेदी, पीसीसी सचिव रणजीत लोठ, ललित बोरीवाल, सदस्य प्रमोद सिंह सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, कपासन उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झंवर, महासचिव अरुण कंडारा, आजाद पालीवाल, रवि सोनी, सेवा दल जिला मुख्य संगठन गौतम विजयवर्गी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह सांखला, लोकेश जाट धमाणा, हेमंत शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया गया। बैठक के पश्चात सभी कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, गोविंद शर्मा, मोहन जाट, राजीव सोनी, महासचिव प्रमोद तवर, अंबालाल शर्मा, गोपाल आंजना, कमल गुर्जर, दिनेश सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, परमेश्वर जाट, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, ललित बैरागी, जिला सचिव गजानंद शर्मा, राकेश गारू, पिंटू विजयवर्गीय, शंकर सेन, कन्यालाल माली, गेरू लाल गोस्वामी, किशोर धाकड़, शंभू लाल सुथार, हरलाल भील, जसवंत धाकड़, प्रवक्ता राजेश सोनी, नुसरत खान, कैलाश सालवी, बृजमोहन सिंह राव, कवि शर्मा, भैरूलाल जाट, किसान कांग्रेस प्रिंस बाबेल, सेवादल महिला अध्यक्ष सना खान, मंडल अध्यक्ष विजय चौहान, इम्तियाज हुसैन, लक्ष्मी लाल कुमावत, गोविंद कोठारी, कालूराम जाट, लक्ष्मण सिंह सांखला, शांतिलाल डांगी, संग्राम सिंह, पुरुषोत्तम टांक, शाहरुख खान, आसाराम गाडरी, शंकर लाल प्रजापत, मनीष चावला, नारायण गाडरी, रतन अहीर, प्रकाश धाकड़, शैलेंद्र सिंह चुंडावत, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, अशोक वैष्णव, मनोज धाकड़, गणेश माली, महावीर सिंह डेलवास, राजवीर सिंह राणावत, कान सिंह भाटी, हिमांशु बारेगामा, रमेश अहीर, गोपाल गाडरी आदि सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता ने बैठक में भाग लिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर