Explore

Search

August 31, 2025 9:40 pm

नव नियुक्त एसपी ने जिले की संभाली कमान

चित्तौड़गढ़। हाल ही में प्रदेश में हुए आईपीएस तबादलों के बाद चित्तौड़गढ़ के नव नियुक्त एसपी मनीष त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण किया। नव नियुक्त एसपी मनीष त्रिपाठी का राजसमन्द से चित्तौड़गढ़ स्थानांतरण हुआ हैं। इससे पहले एसपी के चित्तौड़गढ़ पुलिस कार्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडिशनल एसपी, डिप्टी, सीआई द्वारा एसपी का स्वागत किया गया। एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जो भी प्राथमिकता हैं और पुलिस मुख्यालय द्वारा नई प्राथमिकताओं का चयन किया जाता हैं और उसके अनुरूप जो भी आदेश होता हैं उसकी पालन करना जिला पुलिस अधीक्षक का कर्तव्य हैं। उन्होंने कहा कि टीम मेम्बर को साथ लेकर चलेंगे। मीडिया से रूबरू होने के बाद एसपी 23 जुलाई को सीएम का प्रस्तावित दौरे को लेकर निम्बाहेड़ा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर