Explore

Search

August 30, 2025 10:05 am

भदेसर उपखंड अधिकारी के खिलाफ भदेसर बार एसोसिएशन द्वारा सामूहिक भूख हड़ताल 28 को

बानसेन, (अशोक लड्ढा)। उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे के विरुद्ध भदेसर बार एसोसिएशन द्वारा 10 जुलाई से सामूहिक कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। सभी वकीलों द्वारा उपखंड अधिकारी व रेवेन्यू बोर्ड अजमेर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम को ज्ञापन दिया। वकीलों के साथ उपखंड अधिकारी की कार्य प्रणाली व कुछ किसानों से वसूली कर निर्णय करने सहित कई कार्य शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर जब तक इन अधिकारी को यहां से नहीं हटाए जाएगा तब तक कोर्ट का कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। वकीलों द्वारा आज सामूहिक बैठक कर इस आंदोलन को और तेज करने को लेकर सामूहिक बैठक कर 28 जुलाई को भूख हड़ताल करने की घोषणा की।
अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार व पक्षकारों की भावनाओं के विरुदसंबंध में एक बैठक कर सर्वसम्मति उपखंड न्यायालय भदेसर के उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को तत्काल रूप से एपीओ करने तक उपखंड अधिकारी भदेसर के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की। इस क्षेत्र में काश्तकारों से वसूली कर निर्णय करने की शिकायतें की जा रही थी। वह अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार की शिकायतें भी की जा रही थी। इस संबंध में एक बड़ा आंदोलन की योजना बनाई गई जिसमें 28 जुलाई को उपखंड भदेसर के सभी अधिवक्ता सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उक्त मामले में आज अधिवक्ताओं ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस मौके पर भदेसर बार संघ अध्यक्ष उमेश कुमार आगार, सचिव उदय लाल गाडरी, चमन पाल सिंह कोषाध्यक्ष, सूर्यपाल सिंह गौड, फारुख मोहम्मद, मदन जी खटीक, ओंकार रायका, आसिफ मोहम्मद नरेंद्र सिंह, आलम हुसैन, शाहिद खान, अंसार हुसैन, नरपत खटीक, सूर्यकरण सिंह, प्रेम सिंह मेहता, राजेन्द्र सिंह, बद्री लाल रैगर महिपाल सिंह उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर