Explore

Search

August 30, 2025 4:08 pm

कांग्रेस सरकार में पूर्ण कार्यों का श्रेय लेने एवं जन्मदिन का केक काटने आए मुख्यमंत्री ने फिर किया निम्बाहेड़ा को निराश-आंजना

निम्बाहेड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आज निजी जन्मदिवस कार्यक्रम में निम्बाहेड़ा आने पर क्षेत्र को एक बार पुनः निराशा हाथ लगी है। आमजन में चर्चा है कि एक निजी जन्मदिवस कार्यक्रम के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का रूप देते हुए सरकारी खर्चे पर जन्मदिवस मना मुख्यमंत्री को निम्बाहेड़ा तो बुला लिया गया परंतु मुख्यमंत्री के आगमन पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए खर्च कर देने के बावजूद क्षेत्र बिना कोई सौगात पाए पूरी तरह से खाली हाथ रह गया। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निम्बाहेड़ा आगमन पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत करता हूं। परंतु क्षेत्र की जनता के साथ-साथ मुझे भी इस बात की निराशा है कि पिछले डेढ़ साल में मुख्यमंत्री दो बार निम्बाहेड़ा तो आए परंतु उनके आने पर निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र को कोई सौगात नहीं मिली है जिससे जनता में निराशा व्याप्त है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करवा मुख्यमंत्री पद की गरिमा को कम करने का प्रयास किया गया है जो अनुचित है। आंजना ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में चंबल पेयजल योजना, जाखम बांध पेयजल योजना, बाड़ी मानसरोवर बांध लघु सिंचाई परियोजना, कनेरा के निंबोड़ा एवं भावलिया बांध से क्षेत्र में स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई परियोजना, निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ फोरलेन की स्वीकृति वर्ष 2023 से पूर्व ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर दी गई थी। साथ ही फोरलेन सड़क के निर्माण हेतु 200.50 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई थी एवं चंबल, जाखम पेयजल परियोजना की डीपीआर तैयार होकर टेंडर प्रक्रिया पूर्णतया की ओर थी फिर भी उक्त कार्य भाजपा सरकार के डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद शुरू नहीं हो पाए है जो सरकार की कार्यप्रणाली एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विकास कार्यों के प्रति शिथिलता को साफ दर्शाता है। इसी क्रम में उँखलिया एवं धोलापानी विद्युत जीएसएस का शिलान्यास भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कर दिया गया था परंतु सत्ता परिवर्तन के 18 महीने बीत जाने के बाद आज मुख्यमंत्री का पुनः इसका शिलान्यास करना समझ से परे है। साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में निम्बाहेड़ा नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित बैडमिंटन हॉल, वैलनेस सेंटर, ई लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, तीन स्वागत द्वार, विभिन्न उद्यान, विभिन्न सीसी सड़के जिनका निर्माण कार्य वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो गया था परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछले डेढ़ साल से इन कार्यों को जनता हेतु समर्पित कर देने की बजाए केवल अपने नाम का पत्थर लगाने की चेष्टा के तहत बंद रखा गया जिससे जनता इनका उपयोग नहीं कर पाई। साथ ही कांग्रेस सरकार के समय 72 करोड़ की लागत से निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण शुरू हो गया था जिसमें से 55 करोड़ रु के टेंडर होकर 50% नवंबर 2023 तक हो भी चुका था परंतु प्रशासनिक शिथिलता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ठेकेदार पर तरह-तरह के दबाव बनाने की वजह से उक्त निर्माण कार्य पिछले 18 महीना से ठप्प पड़ा है जबकि उक्त भवन का कार्य जून 2024 तक ही पूर्ण हो जाना चाहिए था परंतु डेढ़ साल में केवल उक्त निर्माणाधीन भवन पर केवल प्लास्टर हो पाया है एवं पिछले 6 महीनों से तो उक्त भवन का निर्माण ही रुक गया है। आज मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ की लागत से एक मंजिल ओर निर्माण की बात तो कही है परंतु उनके संज्ञान में शायद यह नहीं था कि उक्त भवन की डीपीआर ही 72 करोड़ रुपए की बनी हुई है तो इसमें भी आपने कौनसी नई सौगात दे दी। आंजना ने कहां की मुख्यमंत्री जी ना तो आप पूर्व से जारी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य को पूर्ण करवा पा रहे है ऊपर से पूर्व में कांग्रेस सरकार में ही प्रशासनिक एवं तकनीकी रूप से राज्य सरकार से स्वीकृत हॉस्पिटल भवन के कार्य का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे है ऐसे कैसे चलेगा। आंजना ने यह भी कहां की उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की राशि को 500 करोड़ तक पहुंचाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन ने मुख्यमंत्री पद की गरिमा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा। मुख्यमंत्री से बरसाती नाले, सड़क पर सफेद लाइनिंग करने एवं सीवरेज के ढक्कन बनाने, बरसाती जल सहेजने जैसे कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करवाया दिया गया जो शर्मनाक है। सांसद सीपी जोशी ने अपने उद्बोधन में कहां की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं हुए तो इसपर आंजना ने कहां की सांसद महोदय जिस डोम के नीचे आज आपका कार्यक्रम आयोजित हुआ है उसकी सौगात भी मेरे प्रयासों से तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीणा द्वारा कांग्रेस सरकार में ही दी गई थी। यही नहीं इसी कृषि उपज मंडी में करोड़ों की लागत से विभिन्न डोम, लैब, प्लेटफॉर्म, छोटीसादड़ी रोड पर नवीन द्वार एवं सीसी निर्माण कार्य हमारी ही सरकार में संपन्न हुए थे। आंजना ने सीपी जोशी के इस बयान पर भी चुटकी ली जिसमें जोशी ने कहां की हमारी सरकार में अफीम के पट्टे बढ़ गए तो आंजना ने कहां की आप नारकोटिक्स विभाग द्वारा अफीम किसानों से की जा रही करोड़ों की लूट पर भी बोल लेते तो मेहरबानी होती। आंजना ने कहां की अफीम की खेती आज जी का जंजाल बन गई है क्योंकि जनप्रतिनिधि एवं नारकोटिक्स विभाग मिलकर अफीम किसानों पर फर्जी मुकदमे बना कर लाखों रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहे है, किसानों के घर में अफीम एवं डोडाचूरा रख के उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे किसान धरना देने एवं अपनी जमीन बेचकर रिश्वत के पैसे देने को मजबूर हो रहे है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देशन में निम्बाहेड़ा नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से ऐतिहासिक विकास कार्य नगर में करवाए गए थे जो वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो गए थे, परंतु वर्तमान सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उन उपलब्धियां को अपना बताने के लिए एक बार पुनः उन कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करवा रहे हैं जो इनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। बैडमिंटन हॉल, स्विमिंग पूल, इंडिया गेट, आंबेडकर सर्कल सहित अन्य विभिन्न चौराहे एवं उद्यान, करोड़ों की लागत से निर्मित विभिन्न सीसी सड़क, तीनों स्वागत द्वार, वंडर चौराहे से जेके चौराहे तक नाला निर्माण, निम्बा नदी पर अमृत सरोवर योजना के तहत कायाकल्प कार्य सहित राजस्थान सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों की लागत से स्वीकृत की गई सड़कों का आज पुनः लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री महोदय से करवाया जा रहा है जो मुख्यमंत्री पद की गरिमा को छोटा करने वाला है। स्थानीय जनप्रतिनिधि अगर चाहते तो मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए कोई बड़ी सौगात स्वीकृत करवा उसका शिलान्यास करवाते तो मुख्यमंत्री पद की गरिमा में इजाफा होता, परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि गत सरकार में किए गए कार्यों को अपना बताने के लिए केवल उन पर अपने शीलापट्ट लगवाना चाहते हैं परंतु जनता सब देख और समझ रही है कि किस सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास किया और कौन सी सरकार केवल अपने कार्यकर्ताओं का उदर पोषण करने के लिए कार्य कर रही है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपतलाल धाकड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में विभिन्न ग्राम पंचायतो में डीएमएफटी मद के तहत निर्मित खेल स्टेडियम, विभिन्न संपर्क सदके, र.म.सा के तहत विद्यालयों में निर्मित कक्षा कक्षों का निर्माण वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो गया था परंतु आचार संहिता लग जाने के कारण गत सरकार में उनका लोकार्पण नहीं हो पाया था, उन्हीं विकास कार्यों का आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री से लोकार्पण करवाया जा रहा है जो अनुचित है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास जनता को दिखाने के लिए पिछले 18 महीनों में क्षेत्र के लिए कोई उपलब्धि नहीं है इसी वजह से उन्हें अपना नाम विकास पुरुष करने के लिए गत कांग्रेस सरकार में हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों पर अपना शीलापट्ट लगा जनता को यह दिखाना पड़ रहा है कि यह सभी विकास कार्य हमने किए हैं, परंतु जनता सब देख और समझ रही है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने कहा कि जनता में यह भी चर्चा है कि जन्मदिन जैसे एक निहायत ही निजी कार्यक्रम मैं सरकारी रुपया खर्च करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को निम्बाहेड़ा बुलाकर कांग्रेस सरकार में संपन्न एवं स्वीकृत हुए कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने का ढोंग किया जा रहा है जबकि यही सरकारी पैसा जनता के हितों पर खर्च होना चाहिए था, परंतु अपने आसपास मौजूद नेताओं के प्रभाव में आकर स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी अपना जन्मदिन सरकारी खर्च पर मना रहे हैं। साथ ही उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बुलाकर अपने जन्मदिन पर करोड़ों सरकारी रुपए खर्च कर रहे हैं जबकि इस राशि से जनहित के कार्य किये जा सकते थे।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री का निम्बाहेड़ा आना स्वागत योग्य है परंतु उनके निम्बाहेड़ा आने पर करोड़ सरकारी रुपए तो खर्च हो गए लेकिन इसका क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिला है जिससे क्षेत्र में निराशा व्याप्त है। आंजना ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अपने कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर दूर स्थित जिला चिकित्सालय के भवन के निर्माण कार्य की भी सुध लेवे एवं इसका निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करावे क्योंकि सत्ता परिवर्तन के पश्चात वर्तमान जिला चिकित्सालय की हालत दयनीय हो गई है एवं नवीन भवन का निर्माण पूर्ण ना हो पाने के अभाव में क्षेत्र की जनता को पुराने अस्पताल भवन में व्याप्त व्यवस्थाओं, गंदगी एवं बदबू से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। साथ ही गत कांग्रेस सरकार में स्वीकृत निम्बाहेड़ा मंगलवाड़ फोरलेन का शिलान्यास आपके द्वारा किया गया है उसे रोड़ पर राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम द्वारा टोल वसूला जा रहा है उस टोल को बंद करवा दें तो क्षेत्र के लिए बड़ी राहत होगी। क्योंकि उक्त सड़क शायद वर्तमान में राजस्थान की सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़क है जिस पर क्षेत्र के साथ-साथ मध्यप्रदेश से सांवलिया जी, उदयपुर सहित गुजरात जाने वाले वाहनों का भी भारी दबाव रहता है इसलिए टोल बंद हो जाने से यात्रियों को आर्थिक पीड़ा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देशन में निम्बाहेड़ा नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से ऐतिहासिक विकास कार्य नगर में करवाए गए थे जो वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो गए थे, परंतु वर्तमान सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उन उपलब्धियां को अपना बताने के लिए एक बार पुनः उन कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करवा रहे हैं जो इनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। बैडमिंटन हॉल, स्विमिंग पूल, इंडिया गेट, आंबेडकर सर्कल सहित अन्य विभिन्न चौराहे एवं उद्यान, करोड़ों की लागत से निर्मित विभिन्न सीसी सड़क, तीनों स्वागत द्वार, वंडर चौराहे से जेके चौराहे तक नाला निर्माण, निम्बा नदी पर अमृत सरोवर योजना के तहत कायाकल्प कार्य सहित राजस्थान सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों की लागत से स्वीकृत की गई सड़कों का आज पुनः लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री महोदय से करवाया जा रहा है जो मुख्यमंत्री पद की गरिमा को छोटा करने वाला है। स्थानीय जनप्रतिनिधि अगर चाहते तो मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए कोई बड़ी सौगात स्वीकृत करवा उसका शिलान्यास करवाते तो मुख्यमंत्री पद की गरिमा में इजाफा होता, परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि गत सरकार में किए गए कार्यों को अपना बताने के लिए केवल उन पर अपने शीलापट्ट लगवाना चाहते हैं परंतु जनता सब देख और समझ रही है कि किस सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास किया और कौन सी सरकार केवल अपने कार्यकर्ताओं का उदर पोषण करने के लिए कार्य कर रही है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपतलाल धाकड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में विभिन्न ग्राम पंचायतो में डीएमएफटी मद के तहत निर्मित खेल स्टेडियम, विभिन्न संपर्क सदके, र.म.सा के तहत विद्यालयों में निर्मित कक्षा कक्षों का निर्माण वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो गया था परंतु आचार संहिता लग जाने के कारण गत सरकार में उनका लोकार्पण नहीं हो पाया था, उन्हीं विकास कार्यों का आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री से लोकार्पण करवाया जा रहा है जो अनुचित है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास जनता को दिखाने के लिए पिछले 18 महीनों में क्षेत्र के लिए कोई उपलब्धि नहीं है इसी वजह से उन्हें अपना नाम विकास पुरुष करने के लिए गत कांग्रेस सरकार में हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों पर अपना शीलापट्ट लगा जनता को यह दिखाना पड़ रहा है कि यह सभी विकास कार्य हमने किए हैं, परंतु जनता सब देख और समझ रही है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने कहा कि जनता में यह भी चर्चा है कि जन्मदिन जैसे एक निहायत ही निजी कार्यक्रम मैं सरकारी रुपया खर्च करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को निम्बाहेड़ा बुलाकर कांग्रेस सरकार में संपन्न एवं स्वीकृत हुए कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने का ढोंग किया जा रहा है जबकि यही सरकारी पैसा जनता के हितों पर खर्च होना चाहिए था, परंतु अपने आसपास मौजूद नेताओं के प्रभाव में आकर स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी अपना जन्मदिन सरकारी खर्च पर मना रहे हैं। साथ ही उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बुलाकर अपने जन्मदिन पर करोड़ों सरकारी रुपए खर्च कर रहे हैं जबकि इस राशि से जनहित के कार्य किये जा सकते थे।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री का निम्बाहेड़ा आना स्वागत योग्य है परंतु उनके निम्बाहेड़ा आने पर करोड़ सरकारी रुपए तो खर्च हो गए लेकिन इसका क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिला है जिससे क्षेत्र में निराशा व्याप्त है। आंजना ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अपने कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर दूर स्थित जिला चिकित्सालय के भवन के निर्माण कार्य की भी सुध लेवे एवं इसका निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करावे क्योंकि सत्ता परिवर्तन के पश्चात वर्तमान जिला चिकित्सालय की हालत दयनीय हो गई है एवं नवीन भवन का निर्माण पूर्ण ना हो पाने के अभाव में क्षेत्र की जनता को पुराने अस्पताल भवन में व्याप्त व्यवस्थाओं, गंदगी एवं बदबू से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। साथ ही गत कांग्रेस सरकार में स्वीकृत निम्बाहेड़ा मंगलवाड़ फोरलेन का शिलान्यास आपके द्वारा किया गया है उसे रोड़ पर राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम द्वारा टोल वसूला जा रहा है उस टोल को बंद करवा दें तो क्षेत्र के लिए बड़ी राहत होगी। क्योंकि उक्त सड़क शायद वर्तमान में राजस्थान की सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़क है जिस पर क्षेत्र के साथ-साथ मध्यप्रदेश से सांवलिया जी, उदयपुर सहित गुजरात जाने वाले वाहनों का भी भारी दबाव रहता है इसलिए टोल बंद हो जाने से यात्रियों को आर्थिक पीड़ा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर