भीलवाड़ा। देश में लोकतंत्र प्रणाली बाहर है लेकिन युवा पीढ़ी को लोकतंत्र प्रणाली कैसे बंद होती है, कैसे काम करती है, देश का संचालन कैसे होता है। इस सारी जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी उपखंड के सवाईपुर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर ने एक नई पहल करते हुए विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया। इसके विधिवत रूप से नियमानुसार मतदान प्रक्रिया को अपनाते हुए चुनाव संपन्न कराए गए। नए मंत्रिमंडल का गठन और शपथ ग्रहण समारोह 28 जुलाई सोमवार को विद्यालय में होगा। बाल संसद चुनाव की प्रभारी दीपिका शर्मा व्याख्याता राजनीतिक विज्ञान ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर में 26 जुलाई को बाल संसद का गठन किया गया। यह बाल संसद का चुनाव लोकतंत्र का उत्सव था जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-कर कर भाग लिया। इस चुनाव मे देश में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया को अपनाया गया और प्रत्येक कक्षा से दो प्रतिनिधि (सासंद) चुने गए। इन सभी चुने गए बाल संसद सदस्यों ने कक्षा 12 के उम्मीदवारों में से एक प्रधानमंत्री एक उप प्रधानमंत्री का चुनाव मतदान प्रक्रिया से किया गया। मतदान प्रक्रिया के बाद चुनाव आयुक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ प्रतिष्ठा ठाकुर और विद्यालय के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में मतों की मतगणना की गई। मतगणना के पश्चात चुनाव आयुक्त डॉ.ठाकुर ने परिणाम घोषित किया जिसमें कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी सुथार प्रधानमंत्री चुनी गई और कक्षा 12 के ही सिद्धांत सिंह पुरावत उप प्रधानमंत्री चुने गए। चुनाव प्रभारी दीपिका शर्मा ने बताया कि नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बाल संसद सदस्यों में से अपने मंत्रिमंडल का निर्माण करेंगे जो वर्ष भर के विद्यालय गतिविधियों में विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षकों का सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को बाल संसद के शपथ ग्रहण समारोह को आयोजन किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया और मतदान से पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों बाल संसद के उद्देश्यों और उनकी भूमिका से अवगत कराया की कैसे देश में चुनाव होते हैं और देश की संसद प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल किस तरह से किस देश के विकास और देश संचालन में काम करता है उनकी क्या भूमिका रहती है इस बारे में अवगत कराया और कहा कि विद्यालय में बाल संसद की गठन का उद्देश्य यह कि विद्यार्थियों को लोकतंत्र को समझ सकेंगे। बाल संसद की तथा विद्यार्थियों की विद्यालय के विकास और गतिविधियों में भागीदारी होगी। विद्यालय के समस्त स्टाफ और शिक्षकों ने इस चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण भागीदारी निभाई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़