Explore

Search

August 30, 2025 4:11 pm

सीबीएन की टीम ने पिकअप से पकड़ा 1238 किलो डोडाचूरा, हवाई फायर भी किया, तस्कर भागा

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने कनेरा क्षेत्र से एक पिकअप से 12 क्विंटल से अधिक अफीम डोडाचूरा पकड़ा हैं। इस दौरान टीम ने पिकअप चालक पर एक राउंड हवाई फायर भी किया। तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए डोडाचूरा की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक की बताई जा रही हैं। डोडाचूरा की तस्करी नीमच से जोधपुर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए एक गोपनीय जानकारी मिलने पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना मिली कि गुजरात पासिंग एक बोलेरो पिकअप नीमच क्षेत्र से जोधपुर की ओर भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा ले जा रहा है। इस पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद श्रीपुरा तिराहा के पास वाहन को रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और कनेरा से भावलिया गाँव, कच्चा रोड़ की ओर वाहन की गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया।

इस पर एक राउंड हवाई फायरिंग की गई, फिर भी चालक ने पिकअप को नहीं रुका। इसके बाद सीबीएन अधिकारियों ने कई किलोमीटर तक पिकअप का पीछा किया लेकिन चालक अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। वाहन की तलाशी ली गई और उसमें से कुल 1238 किलो 970 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद बरामद अवैध डोडाचूरा और बोलेरो पिकअप को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। यह कार्यवाही नरेश बुन्देल उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा के मार्गदर्शन में की गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर