भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सत्यनारायण आचार्य पुत्र रामदेव आचार्य को नगर कांग्रेस कमेटी कोटड़ी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से सत्यनारायण आचार्य के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी कोटड़ी, पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी और जनहित के कार्यों को गति देगी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़