राजसमंद। (गौतम शर्मा) राजसमंद की लेडी सिंघम एसपी ममता गुप्ता ने केलवाड़ा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया है। उनके केलवाड़ा थाना परिसर पर पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया है। एसपी गुप्ता ने थाने में तैनात थाना अधिकारी विशाल गवारिया से थाना सर्किल में एवं अपराध के बारे में जानकारी ली है। वहीं एसपी ममता गुप्ता ने थाना परिसर पर जायजा लेते हुए उन्होंने माल खाना,भोजनालय क्राइम रिकॉर्ड रूम,थाना अधिकारी कक्ष,उपनिरीक्षक कक्ष,आदि का निरीक्षण किया वहीं पुलिस जवानों को साईबर के तहत पीड़ित की सुनवाई करने और थाना सर्किल में महिला अपराध की सुनवाई जल्द करने और सभी जवानों को हर समय थाना सर्किल में सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान एएसआई रोशन लाल रेगर ,राम भरोसे ,उदयलाल ,हरि सिंह ,हेड कांस्टेबल अजय सिंह, चंद्रशेखर मोहनलाल आदि पुलिस जवान तैनात थे।



