Explore

Search

August 30, 2025 9:36 am

स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, 111 फीट का तिरंगा बना आर्कषण

भीलवाड़ा। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज बुधवार को सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में 111 फीट का तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना और तिरंगे के साथ सेल्फी लेने की होड मची रही। सरकारी स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा में सबसे अधिक लंबाई का 111 फीट तिरंगा शामिल कर सवाईपुर विद्यालय ने रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों ने भी तिरंगा यात्रा की सराहना की। तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि जहाजपुर कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपीचंद मीणा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, भाजपा के जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट, सवाईपुर ग्राम पंचायत प्रशासक किशन जाट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटडी अशोक पारीक, स्वच्छ भारत मिशन की जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी ) दिनेश चौधरी, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, पूर्व सरपंच नवरतन शर्मा, पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी के विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने तिलक लगाकर उनकी अगवानी की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक तथा प्रिंसिपल डॉ. ठाकुर व विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण और साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि बच्चे और युवा देश की भावी पीढ़ी हैं और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर्व स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाल कर देशवासियों में देश के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करने तथा बच्चों और युवाओं में देशभक्ति के प्रति भावना तथा विचार उत्पन्न करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से हर घर तिरंगा लगने की अपील की और हर व्यक्ति की मन में राष्ट्रपिता भावना होनी चाहिए। विधायक गोपीचंद मीणा ने विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर द्वारा विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बैठने के लिए इंटरलाॅकिंग तथा छाया के लिए टीन शेड लगाने का निवेदन किया, जिस पर विधायक मीणा में अगले काउंसलिंग की मीटिंग में इनकी स्वीकृति जारी कर इस कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम वासियों से भी अपील की की राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बिना बुलाए ही बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं इससे राष्ट्र मजबूत होगा और विद्यार्थियों और बच्चों में भी राष्ट्र के प्रति भावना जागृत होगी। कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा की आजादी के राष्ट्रीय पर्व को होली और दीपावली के त्यौहार की तरह मनाए, उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तो हम सब सुरक्षित रहेंगे और हम सबको मिलकर राष्ट्र के गौरव को बढ़ाकर मोदी जी के सपने को साकार करना है। समारोह के पश्चात विधायक मीणा विद्यालय के मुख्य गेट पर नारियल तोड़कर व विधायक मीणा के साथ प्रधान बेलवा, सीईईओ भाटी, बीडीओ मीणा ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य बस स्टैंड, सालरिया मार्ग, बड़ा मंदिर, गाड़री मोहल्ला होते हुए विद्युत ग्रेड के पास से होते हुए ड़साणिया का खेड़ा में बालाजी मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, रामदेव जी मंदिर से होकर वापस मुख्य चौराहे पर होकर विद्यालय में तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा का जगहू पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सवाईपुर चौकी पुलिस का जाप्ता तैनात रहा। तिरंगा यात्रा में विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर के नेतृत्व मे विद्यालय के सभी विद्यार्थी और विद्यालय का समस्त स्टाफ हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के गीतों पर नाचते और देशभक्ति के नारे से जयकारे करते 111 फीट लंबे तिरंगे के साथ चल रह थे। यह दृश्य देखने लायक था। इस तिरंगा यात्रा की सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण जनों ने प्रशंसा की और सवाईपुर में आयोजित हुए पहली बार इस शानदार यात्रा कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल डाॅ.प्रतिष्ठा ठाकुर की सराहना की। जिले भर में चल रही तिरंगा यात्रा अभियान के तहत जिले में किसी सरकारी स्कूल द्वारा 111 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली गई यह पहली यात्रा है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर