Explore

Search

August 30, 2025 9:39 am

अजगर ने श्वान का किया शिकार, पकड़ा तो उगल गया शिकार

चित्तौड़गढ़। वन विभाग के बस्सी नाका क्षेत्र के संग्रामपुरा गांव के एक खेत पर अजगर ने एक श्वान को निगल लिया। श्वान को निगलने के बाद भारीपन की वजह से अजगर खेत की मेड़ पर निढ़ाल हो गया।

खेत मालिक खेत पर गया तो अजगर को देखकर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। श्वान को निगलने के बाद अजगर ने उसे वापस उगल दिया। अजगर ने श्वान को जखड़ कर निगलने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने 15 फीट लम्बे अजगर को पकड़ा और उसे दूसरी जगह जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

अजगर ने श्वान का निगले के बाद उसका वजन 50 से बढ़कर 80 किलो तक हो गया, जिसकी वजह से अजगर रेंग नही पाया और खेत की मेड़ पर ही निढ़ाल हो गया था। रेस्कयू के दौरान अजगर को खतरा महसूस होने पर टीम पर बार-बार अटैक किया। करीब आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और अजगर ने श्वान को उगल दिया। आपको बता दे कि बस्सी क्षेत्र में आए दिन अजगर की इस तरह की घटना देखने को मिलती रहती हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर