Explore

Search

August 30, 2025 10:32 am

घुमंतु, अर्द्धघुमंतु एवं विमुक्त जाति परिषद, राजस्थान ने सौंपा ज्ञापन, हरनाथपुरा की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

चित्तौड़गढ़ हरनाथपुरा की चारागाह भूमि, समाधि व मोक्षधाम पर किये हुए अतिक्रमण को हटाने तथा अतिक्रमियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर घुमंतु, अर्द्धघुमंतु एवं विमुक्त जाति परिषद, राजस्थान के तत्वावधान में राशमी तहसील के गन्दरफ निवासी कालबेलिया समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव रतननाथ कालबेलिया ने बताया कि मौजा हरनाथपुरा की सरहद की आराज नं. 465 रकबा 9.5668 हे. भूमि गन्दरफ निवासी कालबेलिया/ जोगी नाथ समाज के मोक्षधाम, समाधि स्थल में दर्ज रिकार्ड होकर इनके कब्जे की है। गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करके कब्जे में लेने की नियत से नींव खोद दी गई। गन्दरफ वासियों के मोक्षधाम व पित्रों के स्थानों को हटाकर नामों निशान मिटाने पर आमादा है। गांव वालों द्वारा अतिक्रमियों से समझाईश करने पर गाली-गालौच करते हुए मारपीट पर उतारू रहते हैं। आरोपियों के ऊँचे व रसूखदार सम्पर्क होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। समस्त ग्रामवासियों ने जमीन को अतिक्रमियों के पक्के निर्माण से मुक्त कराते हुए मोक्षधाम, सती, पूर्वजों, पित्रों के चबुतरों को सुरक्षित करने की मांग की गई। इस दौरान गांव के नारायण, भेरू, बालु लाल, पन्नालाल सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर