Explore

Search

August 30, 2025 10:05 am

देवनारायण मंदिर नहीं खुलने तक न जूते-चप्पल पहनूंगा, न बाल, दाढ़ी-मूंछ कटाऊंगा : विधायक भडाणा

भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। जिले के मांडल कस्बे में कई सालों से बंद भगवान श्रीदेवनारायण मंदिर भक्तों के लिए खुलवाने को लेकर मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने धर्म प्रतीज्ञा ली है। उन्होंने घोषणा की कि जब मंदिर नहीं खुलवा लेते तब तक न तो वे जूते-चप्पल पहनेंगे और न ही बाल, दाढ़ी-मूंछ कटवाएंगे। भडाणा ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि वे चुनाव जीत गए तो मंदिर के ताले खुलवाएंगे। मांडल विधायक भडाणा 8 वर्षों से पगड़ी नहीं पहन रहे हैं। भडाणा ने एक धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए दृढ़ संकल्प लिया कि जब तक भगवान श्री देवनारायण का मंदिर नहीं खुलता है, पूजा-अर्चना नहीं होती है तब तक मैं जूते चप्पल नहीं पहनूंगा, चाहे 5 साल लगें या 50 साल लगें। न सिर के बाल और दाढ़ी मूंछ कटाऊंगा। गौरतलब है कि भडाणा मंदिर खोलने को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी मिल चुके। श्री देव नारायण मंदिर संघर्ष समिति के संयोजक होते हुए विधायक भडाणा ने 13 वर्षों से मंदिर खोलने को लेकर लड़ाई लड़ते हुए हजारों हिंदू समाज के साथ मांडल में महापड़ाव किया था। मांडल से भीलवाड़ा पैदल कूच कर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर