Explore

Search

August 30, 2025 3:23 pm

जिला कलक्टर ने मेडिटूरिज्म एवं वेलनेस सेंटर और बघेरी का नाका बांध का किया निरीक्षण

राजसमन्द। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सोमवार को जिले के बिल्ली की भागल ग्राम में मेडिटूरिज्म एवं वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल तथा गायत्री शक्तिपीठ राजसमन्द से हिमांशु पालीवाल उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी छह माह में हर स्थिति में निर्माण कार्य को पूर्ण कर इसे क्रियाशील किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने संवेदक को भी बिना किसी प्रकार की देरी किए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर प्रत्येक कक्ष में पहुंचे और निर्माण कार्य का बारीकी से अवलोकन किया। हिमांशु पालीवाल ने यहां प्रस्तावित सुविधाओं एवं उपलब्ध होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इसके पश्चात् जिला कलक्टर हसीजा बघेरी का नाका बांध पहुंचे जहां उन्होंने कार्यव्यवस्था, जल आपूर्ति संबंधी गतिविधियों तथा तकनीकी पहलुओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर