चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा से ख़बर,
गुर्जर समाज के जुलूस के दौरान हादसा, रावतभाटा उप जिला अस्पताल के सामने हुआ हादसा, झंडे का पाईप से ऊपर गुजर रही विद्युत लाईन के संपर्क में आने से हुआ हादसा, चार व्यक्ति करंट से झुलसे, प्राथमिक ईलाज के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज बर्न यूनिट के लिए किया रेफर, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल, सभी घायल रावतभाटा के रहने वाले, एक झुलसे व्यक्ति का रावतभाटा में चल रहा ईलाज, भगवान देवनारायण के निलाधर घोड़े के जन्मोत्सव पर गुर्जर समाज की ओर से निकाला जा रहा था जुलूस



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़