बेगूं। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जोगणियां माताजी पर स्थित हीरावत हॉस्पिटल में सोमवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में रोगी पहुंचे, जिनके नेत्र परीक्षण का कार्य कोटा के डॉ. सुधीर गुप्ता और उनकी टीम द्वारा किया गया। शिविर में कुल 400 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 170 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया। इनमें से आधे मरीजों का ऑपरेशन सोमवार को और शेष का मंगलवार को किया जाएगा। ऑपरेशन का कार्य कोटा के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हीरावत हॉस्पिटल में संपन्न किया जाएगा। हीरावत हॉस्पिटल के डॉ. राजन बगड़ावत ने जानकारी दी कि शिविर में भर्ती सभी मरीजों के भोजन, आवास और हरि पट्टी की व्यवस्था कन्हैयालाल हीरावत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गई है। शिविर में हॉस्पीटल मैनेजर राजेश नायक,मेडिकल इंचार्ज योगेश राठौर,लेब तकनीशियन मीना गहलोत,नर्सिंग इंचार्ज मीनाक्षी व सोनक और सूरज,सीता बाई, प्रेम बाई ओंकार धाकड़,मुकेश धाकड़,बालूराम धाकड़ आदि ने शिविर में योगदान दिया।

