Explore

Search

November 11, 2025 1:33 pm

मेवाड़ वाल्मीकि बेरोजगारों की बैठक सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ वाल्मीकि बेरोजगारों की एक बैठक रविवार को वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय सचिव राजेश वाल्मीकि के मुख्य आतिथ्य में झांतला माताजी शक्तिपीठ पर आयोजित हुई। संचालन घनश्याम लोठ ने किया।

संविधान निर्माण डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर बैठक प्रारम्भ की गई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती में बार-बार विसंगतियां होने से वाल्मीकि समाज बेरोजगारों में आक्रोश व्याप्त होने पर चर्चा की गई साथ ही सफाईकर्मी भर्ती पुनः प्रारम्भ करने, वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने, आर्थिक स्थिति का सर्वे कर योग्य व्यक्ति को नौकरी देने की मांग को लेकर अपने अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक को ज्ञापन देने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से घनश्याम लोठ चित्तौड़गढ़ को प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया।

बैठक में दिलीप लोट, संजय लोट, शंकर लोट, रामलाल खोकर, श्यामलाल पंवार, श्यामलाल राठौड़, रतनलाल कोदली, बाबूलाल कल्याणा, तुलसीराम, श्रवण नलवाया आकोला, संजय कोदली, अरूण टांक, लाली गोरण, चंदाबाई, सीमा नलवाया, दीपक राठौड़, बिल्लू चौहान, अरूण लोट, दिनेश कुमार, भगवतीलाल घारू, बंटी राठौड़, भरत छपरीबंद, विक्की छपरीबंद, अजय छपरीबंद, प्रेम लोट आदि उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर