डूंगला/ चिकारड़ा। उपखण्ड क्षेत्र के तलावदा गांव में एक बंदर की मौत हो गई। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत बिलोट के सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला को लगी। उनके द्वारा ग्रामीणों के माध्यम से मृतक बंदर का अंतिम संस्कार गाजे बाजे से करवाया। अंतिम संस्कार में तलावदा के ग्रामीणों ने डी.जे. पर राम धुन के साथ मृतक बंदर की डोल यात्रा निकालते हुए तलावदा गांव के शमशान घाट पर पहुच हिन्दु रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम डोल यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में तलावदा के ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़