Explore

Search

November 8, 2025 9:45 am

39 घण्टे से बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन, बचाव के प्रयास जारी

राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में 5 साल का आर्यन 39 घंटे से बोरवेल में फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें 6 बार कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली. 10 जेसीबी और अन्य मशीनों से खुदाई का काम भी खास असर नहीं दिखा पाया है. आर्यन को बोरवेल में गिरे इतने घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत गया है और अब आर्यन से बात भी नहीं हो पा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सवाई माधोपुर से पाइलिंग मशीन लायी गई हैं. अब हाईटेक मशीनों की मदद से सुरंग बनाकर बच्चे को बचाने की कोशिश की जा रही है. बोरवेल में गिरने के बाद से आर्यन को पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है, जिससे परिवार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. मासूम आर्यन 147 फीट की गहराई पर बोरवेल में अटका हुआ है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम का लगातार सोमवार शाम 5 से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं। मासूम आर्यन का मूवमेंट अब नहीं देखा जा रहा.

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर