Explore

Search

November 8, 2025 8:47 am

आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यालय का शुभारंभ,21 जनवरी को आयोजन होगा सम्मेलन

बेगूं । क्षेत्र में आगामी 21 जनवरी को होने वाले आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कार्यालय का पूर्ण विधि विधान से शुभारंभ बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष शंभु लाल धाकड़ ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्र के ठुकराई चौराहे पर बुधवार सायं 4 बजे किया गया। अब तक 30 जोड़ो का पंजीयन सम्मेलन द्वारा जा चुका है। वही बैठक में सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां जोड़ा पंजीयन, भोजन, जल,सुरक्षा, समितियाँ का गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बार सम्मेलन में चार विधवा महिलाओं की कन्याओं का पंजीयन हुआ। जिनसे सम्मेलन कमेटी द्वारा आधा शुल्क लेकर विवाह कराया जाएगा। इसका अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। इस् अवसर पर सम्मेलन अध्यक्ष शंभुलाल धाकड़, प्रेमचन्द धाकड़,खेमराज धाकड़,प्रभु लाल धाकड़,देवीलाल धाकड़, देवीलाल,मांगी लाल महेश चंद,ओंकार लाल धाकड़ मोहनलाल धाकड़,धनराज धाकड़,लोकेश धाकड़,भेरू लाल सहित युवा कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर