चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर आज रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। चित्तौड़ शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम से विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो कलेक्ट्रेट होते हुए शुभाष चौक पर समापन हुई। वर्ग में प्रथम कीर्श सेन, द्वितीय सूरज सिंह, तृतीय सांवंत सुखवाल रहे। इसी प्रकार छात्रा वर्ग मे प्रथम अर्पिता जाट, द्वितीय मोनिका कुमावत, तृतीय मंजू रेगर रही जिनको सम्मानित किया गया.

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़