राशमी। सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा पर केंद्र सरकार की ओर से सी आर आई एफ के तहत 50 करोड़ की स्वीकृति से बनने वाली राशमी-हमीरगढ़ टू लेन सड़क का रविवार को कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मरमी माता में सांवरिया मंदिर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में विधायक जीनगर,पहुँना भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनलाल अहीर ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। पंडित भेरूलाल शर्मा ने मंत्रोच्चार कर भूमि पूजन करवाया। इसके बाद विधायक जीनगर ने जेसीबी मशीन चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक जीनगर ने कहां की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कपासन विधानसभा क्षेत्र में साढे चार सौ करोड रुपए की लागत से सड़कों की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगे भी भजनलाल सरकार कपासन विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सड़कों की सौगात देगी। इस दौरान पहुँना भाजपा मंडल अध्यक्ष अहीर ने मेवाड़ को मारवाड़ से जोड़ने के लिए गंगरार से गंगापुर के बीच टू लेन सड़क की स्वीकृति दिलाने की मांग की। इससे पूर्व ठेकेदार ठेकेदार प्रतिनिधि मयूर ध्वज सिंह राणावत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता भैरूलाल जाट,पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल नायक,उपरेड़ा सरपंच नारायण अहीर,मंडल महामंत्री नकुल पारीक,मंडल उपाध्यक्ष कालूराम अहीर,मरमी सरपंच प्रतिनिधि गोटू अहीर,मरमी के पूर्व सरपंच मूलचंद श्रौत्रिय,नंदलाल बेरवा,रामदयाल विजयवर्गी,ओम प्रकाश विजयवर्गीय,गोपाल अहीर,बंशीलाल पहुँना,जीएसएस अध्यक्ष देवीलाल अहीर,युवा नेता प्रकाश अहीर,रूपलाल अहीर भी उपस्थित रहे।

मिनी एक्सप्रेस वे जैसी होगी सड़क,राशमी से गांवों की दूरी 3 किलोमीटर घटेगी
राशमी। रविवार को राशमी-हमीरगढ़ टू लेन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। उक्त सड़क क्षेत्र को मिनी एक्सप्रेस वे जैसा आभ्यास कराएगी। सड़क बन जाने के बाद राशमी से गांवों की दूर 3 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर मरमी से राशमी की दूरी अभी करीब 11 किलोमीटर है,लेकिन उक्त सड़क बनने के बाद दूरी घटकर करीब 8 किलोमीटर रह जाएगी। उक्त सड़क को मुख्य जिला सड़क 370 नाम दिया गया है। सी आर आई एफ योजना में बनने वाली सड़क के लिए केंद्र सरकार ने 50 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की हैं। सड़क की लंबाई साढ़े 30 किलोमीटर होगी। सड़क मुरोली से शुरू होकर भीलवाड़ा जिले में आमली बरड़ोद चौराहे पर एमडीआर सड़क 136 गुरला-मांडलगढ़ सड़क से जुड़ेगी। उक्त सड़क में मरमी माता से राशमी की और तलियां कृषि क्षेत्र से होकर एक बाईपास बनाया जाएगा। जो 132 केवी ग्रिड के पास एमडीआर सड़क संख्या 283 राशमी-चंदेरिया सड़क से जुड़ेगा।