Explore

Search

November 11, 2025 12:52 pm

एक देश एक चुनाव का बिल संसद में पेश, बिल पारित कराना सरकार के लिए क्यों नही आसान

नई दिल्ली. देश की संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार यानी 17 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा के पटल पर एक देश एक चुनाव के लिए 129 वां संविधान संसोधन बिल पेश किया. कई दलों की आपत्ति के बाद बिल को दोबारा पेश करने को लेकर वोटिंग हुई। ज्यादा वोट पड़ने के बाद बिल पेश किया गया. मोदी सरकार का प्रयास है कि देश में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं लेकिन विपक्ष इसे संविधान की मूल भावना पर कुठाराघात बता रहा है.

एक देश, एक चुनाव’ के लिए सरकार दो बिल ला रही है. इनमें एक संविधान संशोधन का बिल है. जिसके लिए दो-तिहाई बहुमत जरूरी है. लोकसभा की 543 सीटों में एनडीए के पास अभी 292 सीटें हैं. दो तिहाई बहुमत के लिए 362 का आंकड़ा जरूरी है.

यह बिल लोकसभा में साधारण बहुमत से (269 सांसदों ने पक्ष में और 198 ने विपक्ष में मतदान किया ) पेश हो गया लेकिन एक नई बहस को जन्म दे दिया. इस मुद्दे पर बनी रामनाथ कोविंद समिति को 47 राजनीतिक दलों ने अपनी राय दी थी. इनमें 32 दलों ने समर्थन किया था और 15 दलों ने इसका विरोध किया था. विरोध करने वालों दलों की लोकसभा सांसदों की संख्या 205 है. यानी बिना इंडिया गठबंधन के समर्थन के संविधान संशोधन बिल पारित होना मुश्किल है.

●सरकार के पास संख्या कहां है?

विपक्ष का कहना है कि बिल भले ही पेश हो गया लेकिन पास नहीं हो सकता. दो-तिहाई बहुमत सरकार के पक्ष में नहीं है. सरकार का यह कदम संवैधानिक रूप से कमजोर है और इसे जनसमर्थन हासिल नहीं है. कांग्रेस सांसदों की ओर से वोटिंग के दौरान जो मत पड़े उसको लेकर सरकार के ऊपर तंज कसा गया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक्स पर ई-वोटिंग के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कहा कि कुल 461 वोटों में से दो-तिहाई बहुमत (यानी 307) की आवश्यकता थी लेकिन सरकार को केवल 269 वोट मिले, जबकि विपक्ष को 198. एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव दो-तिहाई समर्थन हासिल करने में विफल रहा. एक देश, एक चुनाव’ के लिए सरकार दो बिल ला रही है. इनमें एक संविधान संशोधन का बिल है. जिसके लिए दो-तिहाई बहुमत जरूरी है. लोकसभा की 543 सीटों में एनडीए के पास अभी 292 सीटें हैं. दो तिहाई बहुमत के लिए 362 का आंकड़ा जरूरी है. वहीं राज्यसभा की 245 सीटों में एनडीए के पास अभी 112 सीटें हैं, वहीं 6 मनोनीत सांसदों का भी उसे समर्थन है. जबकि विपक्ष के पास 85 सीटें हैं. दो तिहाई बहुमत के लिए 164 सीटें जरूरी हैं.

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर