Explore

Search

November 8, 2025 9:42 am

पांच बोतल अवैध शराब जप्त

राशमी। थाना पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति के कब्जे से पांच बोतल अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी श्यामराज सिंह ने बताया कि लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान सहायक उपनिरीक्षक उदयलाल रेगर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सांखली की ओर से क्रीम कलर का जरकिन लेकर आएगा। जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। सूचना पर सांखली- उपरेडा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान गुर्जरों की भागल पहुंना निवासी बाबूलाल पुत्र नाथू भील हाथ में जरकिन लेकर आता दिखाई दिया। सामने पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जरकिन की तलाशी ली तो महुए की पांच बोतल कच्ची शराब पाई गई। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर