Explore

Search

November 8, 2025 9:42 am

आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते बिजली बंद रहेंगी

कपासन। आवश्यक रखरखाव के चलते बिजली बंद रहेगी। कपासन और भोपालसागर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 2 घंटे बिजली बंद रहेंगी 132 केवी जीएसएस का मेंटेनेंस किया जाएगा स्थानीय 132 केवी जीएसएस के एईएन जगदीशचंद्र हेड़ा ने बताया कि शनिवार को 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा इस कारण 132 केवी जीएसएस कपासन और 132 केवी जीएसएस भुपालसागर से संबंधित 33 केवी ओ/जी फील्डर आकोला ताणा कपासन सिंहपुर हथियाना उमड और इनसे जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेंगी

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर