चित्तौड़गढ़। शनिवार की सुबह घने कोहरे की चपेट में नजर आई. अलसुबह ही घना कोहरा छा गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी कम रही। कोहरे के कारण सर्दी भी ने जबरदस्त दस्तक दी. सर्दी का पहला घना कोहरा शनिवार को देखने को मिला हैं। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए. सड़क पर चलने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आए, और चालक वाहनों की लाइट का सहारा लेने पर मजबूर थे. कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करने की कोशिश कर रहे थे.

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़