Explore

Search

November 8, 2025 9:13 am

ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआं खेलते 19 गिरफ्तार, नकदी जब्त

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में सी के होटल में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 19 लोगों को गिरफ्तार कर जुआ दाव पर लगी राशि 32 हजार 80 रूपये नगद जप्त की है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शनिवार को एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में गोकुल लाल डांगी उप निरीक्षक, एएसआई जुल्फकार खां, हैड कांस्टेबल. लेहरीलाल , कानि. बृजमोहन, प्रदीप कुमार, तेजपाल, कान्तीलाल, रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, ज्ञानप्रकाश, विजयसिंह, हेमन्त, अमित, राजुसिह, राजेश व सरियाराम द्वारा निम्बाहेड़ा कस्बे में सी के होटल पर दबिश देकर होटल के कमरे में ताश के पत्तों पर जुआं खेल रहे 19 लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिनसे जुआं की राशि 32 हजार 80 रुपये जब्त किए हैं।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
01. कमल जैन पुत्र पुरन मल जैन उम्र 35 साल निवासी एल-37 इन्दिरा नगर नीमच थाना नीमच सीटी जिला नीमच एमपी,
02. सकेब खान पुत्र उबेद खान उम्र 38 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ,
03. अर्जुन सिंह पुत्र कमल सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी गली न० 12 आर के कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ
04. फैसल खान पुत्र मोहम्मद आसिफ खान उम्र 29 साल निवासी कैची चौराया निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ,
05. असवद खान पुत्र आमान खान उम्र 21 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ,
06. ऐरान खान पुत्र जावेद खान उम्र 23 साल निवासी रज्जा कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ,
07. सिजैन खान पुत्र वसीम खान उम्र 19 साल निवासी रज्जा कॉलोनी सेक्टर 14 उदयपुर हाला नवरत्न राज विलास थाना सुखेर जिला उदयपुर,
08. अलजार शेख पुत्र मोहम्मद अखलाक उम्र 20 साल निवासी दरगाह के पीछे कपासन थाना कपासन जिला चितौडगढ,
09. राहुल उर्फ महावीर पुत्र रामलाल उर्फ रणवीर जाति बैरवा उम्र 35 साल निवासी गली नम्बर 10 के सामने आर के कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ़,
10. मोहम्मद अफाज पुत्र मोहम्मद ईरफान उम्र 22 साल निवासी काली मन्दिर के पिछे युनिवर्सिटी रोड़ उदयपुर थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर,
11. मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद सफी उम्र 19 साल निवासी रूपनगर कच्ची बस्ती शोभागपुरा थाना सुखेर जिला उदयपुर,
12. अयान पुत्र मोहम्मद इरफान छीपा उम्र 21 साल निवासी काली मन्दिर के पिछे युनिवर्सिटी रोड़ थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर,
13. यशपाल सिंह पुत्र फतेह सिंह राजपुत उम्र 28 साल निवासी कालीवास थाना देलवाड़ा जिला राजसमन्द,
14. नाहिद खां पुत्र मोहम्मद सफीक खान उम्र 40 साल निवासी अलीपुरा उर्फ कृष्णपुरा थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर,
15. अफजल अहमद पुत्र मंजुर अहमद उम्र 38 साल निवासी अलीपुरा उर्फ कृष्णपुरा थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर,
16. पंकज पुत्र ललित माली उम्र 26 साल निवासी सिलावटी मोहल्ला निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ
17. अशु खान उर्फ अशरफ पुत्र मोहम्मद खान उर्फ मोहम्मद हुसैन मुसलमान उम्र 28 साल निवासी कर्मचारी कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ,
18. आजम खां पुत्र अयाज खान उम्र 22 साल निवासी नूर कॉलोनी निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ,
19. मोनिस खां पुत्र सहजाद अहमद उम्र 34 साल निवासी 403 जय लक्ष्मी अपार्टमेन्ट न्यु गोपालपुरा थाना सुखेर जिला उदयपुर।
थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश में कार्यवाही जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर