Explore

Search

November 8, 2025 8:48 am

ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रहा टेंकर का फटा टायर, टेंकर से टकराई ड्राइवर केबिन

चित्तौड़गढ़ से ख़बर
ज्वलनशील पदार्थ से भरे चलते टेंकर का फटा टायर, टायर फटने से अनियंत्रित हुआ टेंकर की केबिन टकराई टेंकर से,
चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाइवे स्थित सुखवाड़ा के पास की घटना,
बताया जा रहा कि टेंकर में भर रखा हैं ज्वलनशील पदार्थ, गनीमत रही की नही हुआ कोई बड़ा हादसा, टेंकर चालक ने बताया कि कांडला बन्दरगाह से टेंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरकर चंदेरिया स्थित एक कारखाने में जा रहा था खाली होने, इस दौरान सुखवाड़ा के पास टेंकर का अगला टायर फटा, टेंकर की ड्राइवर केबिन अनियंत्रित होकर उसी टेंकर से टकरा गई, टेंकर को सड़क किनारे किया खड़ा, होटल सहयोग के सामने टेंकर फटा का टायर, होटल सहयोग के संचालक अकरम अली ने दी जानकारी

(खबर अपडेट की जा रही है…)

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर