चित्तौड़गढ़। गीता जयंती के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ बजरंग दल द्वारा नगर में शौर्य संचलन यात्रा का आयोजन किया गया । शौर्य संचलन में चित्तौड़ नगर और चित्तौड़ ग्रामीण के विभिन्न खंड से बजरंग दल के दायित्ववान कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में शामिल हुए।

जानकारी देते हुए नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा ने बताया की कार्यक्रम की शुरूवात रामद्वारा से प्रारंभ हुई जिसको आरएसएस के विभाग संघचालक हेमनत जैन जिला संघचालक अनिरुद्ध सिंह भाटी वीएचपी के जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, प्रांत से अनिल चतुर्वेदी, जिला मंत्री मदन त्रिपाठी, विभाग संयोजक योगेश दशोरा ने भगवा ध्वज दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचलन शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा।
जिला मंत्री मदन त्रिपाठी ने बताया कि हजारेश्वर महादेव मंदिर यात्रा पहुंचने के पश्चात बजरंग दल की परंपरा से यात्रा का समापन किया गया। आशीर्वचन के रूप में महंत चंद्र भारती महाराज ने हिंदुत्व हिंदूवादी विचारधारा को बढ़ाने हेतु कहा। जिला संयोजक मनोज साहू ने बताया की कार्यक्रम के समापन हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बजरंग दल के विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री शेखर सोनी, दिलीप बारेगामा, मुकेश खटीक, सत्संग प्रमुख विष्णु नगर संयोजक मोहित अरोड़ा, ग्रामीण प्रखंड मंत्री सोहन लाल ग्रामीण प्रखंड संयोजक अमृत, बबलेश शर्मा, गोपाल छीपा, दिलीप जोशी, जय सिंह वाघेला, महावीर कीर, सना प्रजापत, मुरली साहू, प्रकाश वैष्णव आदि वयवस्थाओ में उपस्थित थे
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़