Explore

Search

November 11, 2025 1:40 pm

मातृकुंडिया बांध से देर रात्रि 9 गेट खोल बनास नदी में छोड़ा पानी

राशमी। उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया बांध से बनास नदी को रिचार्ज करने के लिए राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित 50 एमसीएफटी पानी प्रावधान के अनुरूप मातृकुंडिया बांध से बनास नदी को रिचार्ज करने के लिए रविवार देर रात्रि 9 गेट खोल दिए गए। जल संसाधन विभाग मातृकुंडिया के कनिष्ठ अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि विभाग से मिले निर्देशों के अनुरूप दूसरे दिन रविवार देर रात्रि साढ़े 9 बजे मातृकुंडिया बांध के 9 गेट 10 – 10 सेंटीमीटर खोल दिए गए। गेट खोलने से पूर्व आमजन के लिए चेतावनी सूचक सायरन बजाया गया। बेनीवाल ने आमजन से बहाव क्षेत्र में कोई भी गतिविधि नहीं करने की अपील की है। वहीं सोमवार तड़के साढ़े 4 बजे गेटों को बंद कर दिया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर