राशमी। थाना क्षेत्र के आरणी गांव से गत एक मार्च को ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने के मामले में पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट के जरिए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजने के आदेश दिए। थानाधिकारी श्यामराज सिंह ने बताया कि आदतन अपराधी निकले आरोपी पर भीलवाड़ा, राजसमंद व चित्तौड़गढ़ जिले के अलग-अलग 10 थानों में चोरी,नकवजनी के करीब 22 मामले दर्ज हैं। अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक देवीलाल अहीर ने बताया कि गत 1 मार्च की रात्रि आरणी गांव से राधेश्याम जाट के नोहरे का ताला तोड़कर तीन बदमाश फतहनगर से चुराई गई पिकअप के पीछे ट्रैक्टर की ट्राली को बांधकर ले जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ने पर ग्रामीणों ने पीछा किया तो आरोपियों ने गोपालपुरा गांव से करीब 3 किलोमीटर आगे पिकअप व ट्राली को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने अनुसंधान के बाद जगदीश जाट निवासी दामा खेड़ा एवं नारायण पुत्र उगमा जाट निवासी दरगाह के पास रायपुर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। वहीं मामले में तीसरे आरोपी भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना अंतर्गत रतनपुरा निवासी ईश्वर उर्फ धीरज पुत्र उदय लाल गुर्जर को गुलाबपुरा जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। अनुसंधान अधिकारी देवीलाल अहीर ने बताया कि आरोपी ईश्वर गुर्जर के खिलाफ भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाने में 6 मामले,पुर थाने में एक मामला,गंगापुर थाने में तीन मामले,रायपुर में थाने में एक मामला,बागोर थाने में दो मामले,आसींद थाने में दो मामले वही राजसमंद जिले के देवगढ़ थाने में तीन मामले,कांकरोली थाने में एक मामला तथा चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाने में दो मामले तथा कपासन थाने में एक मामला दर्ज है।
